सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया पुलिस ने बुधवार को 100 ग्राम स्मैक, 40 चोरी के मोबाइल के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिश्रौलिया पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान होरिलपुर पुल व कस्बा बभनी के पास से 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक व 40 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किया गया।
100 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रू. है। 40 अदद मोबाइल चोरी की कीमत करीब 05 लाख रू है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मिश्रौलिया पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 411, 413 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग स्मैक श्रावस्ती से लाकर पुडिया बनाकर घूम-घूम कर बेचते हैं तथा चोरी की मोबाइल अलग-अलग जगह से खरीदते व बेचते हैं।
गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्त में आशीष सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी कन्दवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर। अजय सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी बेलहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर। इजहार मंसूरी पुत्र गुलाब नबी ग्राम गाड़ीवाल मोहल्ला थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर।
पिन्टू पुत्र अशोक कुमार ग्राम आलमनगर कठेला बनकटवा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर। तौफीक खान पुत्र मो0 अनीश निवासी आलमनगर कठेला बनकटवा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी हैं।