सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झकहिया में 250 केवी का विद्युत ट्रांस्फार्मर सांसद जगदम्बिका पाल के सहयोग से लगाया गया।
ग्राम पंचायत झकहिया के ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह बुखारी ने गुरूवार को बताया कि हमारे गांव में लो वोल्टेज की समस्या समाधान के लिए 250 केबी के विद्युत ट्रांस्फार्मर लगाने की आवश्यकता थी।
इसके लिए मेरे द्वारा भाजपा सांसद डुमरियागंज विकास पुरूष माननीय जगदम्बिका पाल जी को अवगत कराया गया। माननीय सांसद जगदम्बिका पाल जी के सहयोग से कल हमारे गांव में विद्युत ट्रांस्फार्मर लग गया है।

अब गांव के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगा। गांव में विद्युत ट्रांस्फार्मर लगने पर ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह बुखारी ने बताया कि माननीय सांसद जी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। वह मोदी जी के नेतृत्व में अपने संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास को उत्तरोत्तर आगे ले जा रहे हैं।