न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। पत्नी का प्रेमी से अंधा प्रेम- एक पत्नी का प्रेमी के साथ प्रेम इस कदर अंधा हो गया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। गुमशुदगी की रिपोट लिखा कर मामले से अंजान बन गयी। लेकिन कहा है कि चोर की दाढ़ी में ही तिनका होता है। कठेला पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया।

अवैध प्रेस सम्बंध से जेल तक की कहानी

थाना कठेला समयमाता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 24.10.2022 को अफसाना खातून पत्नी नईम उर्फ रमजान निवासिनी गौरडीह टोला चौधरीडीह, थाना मिश्रौलिया द्वारा अपने पति नईम उर्फ रमजान पुत्र मोहसिन की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।

गुमशुदगी की जाँच प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव कर रहे थे। गुमशुदा व्यक्ति नईम उर्फ रमजान की पत्नी अफसाना खातून व तुफेल पुत्र ऐनुल्लाह निवासी कठेला गर्वी टोला पण्डितपुरवा थाना कठेला समयमाता के साथ प्रेम सम्बन्ध की सूचना मिली।

पत्नी का प्रेमी से अंधा प्रेम की काली करतूत

संदिग्धता के आधार पर अफसाना खातून व तुफेल से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि अफसाना खातून व तुफेल के मध्य प्रेम सम्बन्ध था जिसमें अफसाना का पति नईम उर्फ रमजान बाधक बन रहा था। इसके कारण उनके द्वारा रमजान को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अफसाना खातून द्वारा दिनांक 23.10.2022 को रात्रि में अपने पति के खाने में जहर मिला दिया गया।

नईम उर्फ रमजान की मृत्यु निश्चित करने के लिए तार से गला कस दिया गया। रमजान की मृत्यु के उपरान्त उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से दिनांक 23.10.2022 की रात्रि में ही दोनों ने मिलकर शव को मृतक की मोटरसाईकिल पर रखकर सौरहवा ग्राण्ट ग्राम के सिवान में खेत में फेंक दिया।

मृतक की मोटरसाइकिल को इटवा क्षेत्र में खड़ा कर मृतक के मोबाइल को तोड़कर पानी में फेक दिया गया।

अभियुक्तगण की निशानदेही पर दिनांक 27-10-2022 को मृतक नईम उर्फ रमजान का शव बहद ग्राम सौरहवा ग्राण्ट सिवान स्थित धान के खेत से बरामद किया गया।

बरामदगी के आधार पर थाना कठेला समयमाता पर दर्ज गुमशुदगी को मु0अ0सं0 183/2022 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 में तरमीम किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण तूफैल पुत्र ऐनुल्लाह निवासी कठेला गर्वी टोला पण्डितपूरवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर। अफसाना खातून पत्नी स्व0 नईम उर्फ रमजान निवासी गौरडीह टोला चौधरीडीह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

कठेला पुलिस ने मृतक नईम उर्फ रमजान की मोटरसाईकिल नं0 यूपी-55-एबी-3182 तथा मृतक नईम उर्फ रमजान का गला कसने वाला तार को भी बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि मृतक स्व. नईम उर्फ रमजान के दो बच्चे हैं। एक नाम हस्सान और दूसरे का नाम अफ्फान हैं।

घटना का अनावरण करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नौ लोगों की पुलिस टीम ने कडी मेंहनत किया। जिनके नाम सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कठेला समयमाता, निरीक्षक अपराध सूरज नाथ सिंह, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 विजय प्रताप यादव, मु0आ0 गट्टू पाण्डेय, आ0 उमाशंकर सिंह, आ0 सत्यवेदी सिंह, आ0 संदीप कुमार, म0आ0 करिश्मा हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.