न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन ने इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई खुर्द बुजुर्ग निवासिनी महिला जोकि मायके से ससुराल जा रही थी, रास्ते में लापता हो गई। उसे खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के इटवा तहसील अध्यक्ष मो. मुनीफ खां की अध्यक्षता में मंगलवार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 13 जनवरी 2023 को दोपहर करीब 12ः00 बजे सुनीता चौधरी पत्नी संजय चौधरी अपने दो बच्चों कृष्णा चौधरी और निखिल चौधरी के साथ अपने मायके से ससुराल रतनपुर जा रही थी। रास्ते में लापता हो गई।

जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को दिनांक 15 जनवरी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया था। दिनांक 16 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला की बरामदगी का आश्वासन देकर भरोसा दिलाया गया था कि महिला सहित दोनों बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा था कि यदि 16 जनवरी 2023 को महिला सहित बच्चों की बरामदगी नहीं हुई तो आगामी 17 जनवरी को इटवा थाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा 17 जनवरी 2023 को इटवा थाने पर अपने कहे अनुसार आए तो मौके पर थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे।

जिस के संबंध में मौजूद पुलिस अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी से दूरभाष पर वार्ता कराया गया। थाना प्रभारी के द्वारा विभागीय कार्य से बाहर होने और 18 जनवरी को वापस होने की बात बतायी गयी। इसके साथ ही महिला सहित दोनों बच्चों को भी 18 जनवरी 2023 को बरामद करने का आश्वासन दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन यह मांग करता है कि यदि 19 जनवरी 2023 तक महिला व उसके बच्चों को बरामद नहीं किया गया तो आगामी 20 जनवरी 2023 को भारतीय किसान यूनियन वृहद जनआंदोलन तथा धरना प्रदर्शन व रोड जाम के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.