News Universal, डा. बुशरा पॉलीक्लिनिक के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत के डुमरियागंज मार्ग स्थित डा. बुशरा पॉलीक्लिनिक पर सुबह नौ बजे के लगभग इसमें कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश पायी गयी। प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गयी है।

  • हत्या का मामला मानकर पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार डा. बुशरा पॉलीक्लिनिक पर सुबह नौ बजे के लगभग यहां कार्यरत एक कर्मचारी की लाश पायी गयी। लाश मिलने की सूचना पर आमजन आश्चर्य में पड़ गए। मौके पर आस पास के लोगों के साथ इटवा पुलिस पहुंच गयी।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने मौके पर पहुंच कर जांच पडता किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।

Bite S.P. Amit Kumar Aanand SDR

बताया जाता है कि मृतक का शरीर खून से लतपथ था। उसका शरीर पेट के बल पडा था। 25 वर्षीय मृतक का नाम वसीउल्लाह पुत्र अजीमुल्लाह है। वह ग्राम बन्नी, थाना दुधारा, जिला संतकबीर नगर का निवासी था।

Manager Naved Ahmad Dr. Bushra Polyclinic

वर्तमान में वह डा. बुशरा पॉलीक्लिनिक पर रह कर कम्पाउंडर का कार्य कर रहा था। लोगों के अनुसार वह नीट की तैयारी कर रहा था।

compounder late wasiullah,मृतक वसीउल्लाह ,
मृतक वसीउल्लाह पुत्र अजीमुल्लाह

मृतक वसीउल्लाह पुत्र अजीमुल्लाह का ननिहाल इटवा में बताया जाता है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.