सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कम्हरिया में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां कागज में पुराने खडंजे पर इंटरलाकिंग का कार्य कराकर पैसा निकाल लिया। वहीं मौके पर पुराने खडंजे पर हरी घास लहलहा रही है।
- भ्रष्टाचार- बिना कार्य कराए पैसा निकालने का आरोप
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कम्हरिया निवासी नदीम अहमद पुत्र निसार अहमद ने 21 जुलाई 2023 को खण्ड विकास अधिकारी इटवा राज कुमार को दिए तहरीर में बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में वर्तमान प्रधान मो. फारूक पुत्र वली मो. ने रोजन के खेत से मुड़िला सरहद तक इंटरलाकिंग का कार्य मनरेगा से कराने का पैसा निकाल लिया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के अक्टूबर 2022 में फीड कार्ययोजना पर गत 19 जुलाई 2023 को पैसों का भुगतान हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार मनरेगा की साइट पर फीड बिल रिपोट में विभिन्न तिथियों में कई चरणों में मोटी रकम निकाली गयी है।
शिकायतकर्ता नदीम अहमद पुत्र निसार अहमद
शिकायतकर्ता के अनुसार आज मामला प्रकाश में आने पर आनन फानन में इस खडंजे पर नया ईंट मंगाकर कार्य शुरू कराने की योजना बनायी जा रही है।
सूत्रों की मानें तो ऐसे ही कागजों में कार्य कराने और काले धन को सफेद करने में सहयोग न करने वाले ब्लाक के कर्मचारियों यहां तक खण्ड विकास अधिकारी पर विकास कार्य में सहयोग न करने सहित अन्य बिन्दुओं का आरोप मढ़ दिया जाता है।
जबकि जग जाहिर है कि ताली सिर्फ एक हाथ से नहीं बजती है। जब दोनों पक्षों के बीच कार्य और लेने में आपसी ताल मेल नहीं बैठता है तब ताली बजने के बजाय दोनों पक्षों के सम्बंध में ताला लग जाता है। और दोषारोपण तथा शिकायतों का दौर शुरू हो जाता है।
आश्चर्यजनक बात तो यह है कि सरकार द्वारा तमामों नियम कानून बनाने के बाद भी बिना कार्य कराए धन निकालने का मामला प्रकाश में आता रहता है। इस पर कब विराम लगेगा।
जब रखवाली करने वाला स्वयं खेत चरना शुरू कर दे तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे क्या होगा।
यदि शिकायतकर्ता का आरोप सही हुआ तो धन की वापसी कब होगी। आगे क्या सावधानियां की जाऐंगी। जिससे सरकारी धन का धनादोहन न होने पाए।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार ने बताया कि बिना कार्य कराए बिना धन निकालने की शिकायत मिली है। इसकी जांच जे.ई. और एडीओ पंचायत को सौंपी गयी है। जांच रिपोट में मामला सही पाया गया तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार