सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को खुनियांव विकास खंड परिसर में मासिक किसान पंचायत आयोजित कर 13 बिंदुओं का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
खुनियांव विकास खंड परिसर में किसानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा और समाधान करने के लिए भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने मासिक किसान पंचायत खुनियांव ब्लॉक प्रभारी मनोज कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी के अध्यक्षता तथा तहसील अध्यक्ष मो. मुनीफ खान के नेतृत्व में आयोजित किया।
किसानों की समस्याओं पर चर्चा के उपरान्त सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को संपूर्ण भारत के सभी राज्यों में लागू किया जाए। जिससे देश के किसानों को अपने उपज का लाभकारी मूल्य मिले। सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर कानून बनाया जाए और इसे संपूर्ण भारत में प्रभावी किया जाए। एमएसपी से कम मूल्य पर अनाज खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में तमाम परिवार भूमिहीन हैं। प्रदेश सरकार इसकी जांच कराए और भूमिहीन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो राशन के बजाय 50 किलो राशन उपलब्ध कराया जाए।
खुनियांव विकास खंड में जो गांव ओडीएफ घोषित हो गए हैं और जहां सार्वजनिक शौचालय भी उपलब्ध हो गया है। उस गांव के सड़कों की जांच कराई जाए यदि सड़कों पर शौच और गंदगी मिले तो संबंधित ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और सफाई कर्मी पर अभिलंब कार्रवाई की जाए। जिसे प्रदेश और केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को बल मिले।
खुनियांव विकास क्षेत्र के बरगदवा पूर्वी गांव में चक मार्ग संख्या 271 पर चौराहे से गुड्डू चौधरी के घर तक आतिशीघ्र निर्माण कराया जाए। जैसे ग्रामवासियों को आने-जाने में आसानी हो। खुनियांव विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा पूर्वी में इस समय सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। यहां अभिलंब सफाई कर्मी की तैनाती की जाए।
कुल मिलाकर 13 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सुखदेव सिंह वर्मा, अब्दुल करीम खान, अशोक कुमार, राधे बाबा, कन्हैया लाल पटेल, अब्दुल रहमान, अब्दुल मन्नान, राम प्रकाश चौधरी सहित भारी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।