सिद्धार्थनगर। ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार काफी गम्भीर है। इसी लिए सरकार गावों में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों के समस्याओं का समाधान गांव में ही दिला रही है। लोगों को अपने समस्या के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पडेगा।
उक्त बातें विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने शुक्रवार को इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भोपलापुर में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही है।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामवासियों के हर जरूरी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। अन्य विशेष समस्या हेतु मुझसे मिलकर अपनी बात कह सकते हैं। इसके लिए विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार ने गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल में सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया गया। ग्रामवासियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
चौपाल में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन सहित 12 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया। चौपाल में कुछ आवेदकों द्वारा आवास की मांग की गयी।
चौपाल में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पटेल, सचिव मो. जावेद खां, ग्राम प्रधान माहताब आलम, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, पशु विभाग के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।