News Universal, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित की गयी जनजागरूकता कार्यक्रम,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विकास खंड भनवापुर में संस्था मेंसर्स फाल्कन महाराष्ट्र के द्वारा जनजगरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, फिल्म प्रोजेक्टर, सामाजिक मानचित्र, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक आदि कई तरह के कार्यक्रम किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पाइप पेयजल परियोजना के बारे में दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही टंकी की पानी के लिए कनेक्शन के लिए आदि बातों पर जानकारी दी गई। सामाजिक मानचित्रण के माध्यम से खुले में शौच करने से गंदगी हमारे घर तक कैसे आती है। इन सब के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख लवकुश ओझा, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत लाले एवं जल जीवन मिशन की टीम से जिला परियोजना समन्वयक तौक़ीर आज़म, सहायक गोविंद सिंह, तरुण त्रिपाठी, अनिल निषाद, प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, आशीष पाल, नुक्कड़ नाटक के कलाकार गिरजेश यादव, सलोनी निषाद, रसिया नेमीचंद एवं समस्त ग्राम पंचायत से आए पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में परिवर्तन लाएंगे और लोग पेयजल और स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। कार्यक्रम के पश्चात ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी ने अपनी शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.