News Universal, उमरा कर सकुशल लौटे घर तो दोस्त अहबाब ने किया स्वागत,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के औसानपुर निवासी मोहम्मद यूनुस और अब्दुल रज्जाक व अब्दुल रज्जाक की पत्नी ताहिरुनिसा व बहू सकीना खातून बीते दिनों उमरा करने के लिए बैतुल्लाह शरीफ गए थे। जो सोमवार को लगभग 5ः30 बजे अपने निवास स्थान औसनपुर सकुशल वापस लौट आए।

उमरा करके सकुशल वापस लौटने पर परिवार के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिससे गरीब नवाज के मौलाना हाफिज मसूद अकरम के द्वारा इस्तकबालिया नात शरीफ पढ़ा गया। परिवार तथा दोस्त अहबाब ने फूल माला पहला कर जोरदार स्वागत करते हुए नारे तकबीर अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर हौसला अफजाई करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया।

इस दौरान अब्दुल गनी, अब्दुल वली, बेलाल अहमद, आसिफ अली, शान, आमिर अली अशरफ अली, अयाज अहमद, अरसियान अहमद, मोईन अली जीशान, खान अजमत अली उर्फ मीरा मोहम्मद अजहान, आरिस अहमद, मुनीर अहमद, मनौव्वर अहमद सहित आस-पास के लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.