swachhata pakhwada,swachhata shapath, स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन बच्चों ने लिया स्वच्छता का शपथ ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। विकास खंड इटवा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन बच्चों ने स्वच्छता का शपथ लिया।

स्वच्छता पखवाड़ा

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक प्रत्येक विद्यालय, शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाना है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसी क्रम में पहली सितंबर शुक्रवार को विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें यूपीएस पचपेड़वा के बच्चों ने स्वच्छता का शपथ लिया।

प्रधानाध्यापक बसंतु ने बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया। बच्चों ने स्वच्छता शपथ में कहा कि

स्वच्छता का शपथ

मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 10 घंटे यानी हर सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।

मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता के तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

मैं जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता के तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.