News Universal, teachers day,शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन,शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य को उपहार देते हुए,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

  • सफल शिक्षक वही है जो पढ़कर पढ़ाए- रमाकांत द्विवेदी

जानकारी के अनुसार विद्यालय स्टाफ व बच्चों को कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने संबोधित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दिया। प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शिक्षक दिवस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल अध्यापक वही है, जो पढ़कर पढ़ाए। अध्यापक को चाहिए कि पहले वह विषय का गहन अध्ययन करें फिर उसके बाद बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने छात्रों को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। गुरु उन्हें ज्ञान रूपी प्रकाश देता है। उनका भविष्य सवांरता है।

इसी कड़ी में आगे कालेज के अध्यापक डी.के. दूबे ने कहा कि हमारे देश में 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्याम नन्दन शुक्ला ने किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सीपी सिंह, डी. के. द्विवेदी, श्याम नन्दन शुक्ला, एस.एन उपाध्याय, अवधेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज इटवा, फातिमा इण्टर कालेज सेमरी खानकोट सहित तहसील क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां अध्यापकों गुरू की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

फातिमा इण्टर कालेज के डा. नादिर सलाम ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थी के जीवन रूपी मार्ग को प्रकाशित कर सही दिशा में चलने और सफल इंसान बनने की प्रेरणा देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.