सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़हरा में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मिल कर पार्टी की नीतियों को बताया। आगामी लोकसभा चुनाव में सूझ बूझ से वोट करने की सलाह दिया।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गौतम ने जनसम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़हरा में लोगों से मुलाकात कर किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब के संविधान को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
हमें इसको बचाने के लिए संघर्ष करना है। हमें अपने सभी बूथों को और मजबूत करना है। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी दमदारी के साथ उभर कर सामने आए। जब हमारी पार्टी सशक्त होगी तभी हमारे हितों की रक्षा होगी। इस लिए हमें बहन जी के हाथों को और मजबूत करना है।
इस अवसर पर अपन महापुरूषों के विचारधारा को विस्तार से बताया गया। साथ ही पार्टी द्वारा पूर्व में अपने समाज के हित में किए गए कार्याें पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सत्येंद्र गौतम, विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष राम अचल गौतम, अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम, सुभाष चमार उर्फ टाइगर, सन्तोष कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, शिवमंगल, अजय साहनी आदि लोग मौजूद रहे।