सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ खुनियांव के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी राम भारती सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। समाज में उनका मान सम्मान बढ़ेगा। निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं। सफाई बेहतर रहेगी तो वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और बीमारी भी नहीं फैलेगी।
ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष तुलसी राम भारती, मंत्री राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार, उपाध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी व सतेंद्र कुमार शुक्ला, संगठन मंत्री राम स्वरूप मौर्य, कार्यवाहक अध्यक्ष फजले रब को शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने, निष्ठा पूर्वक कार्य करने और सफाई कर्मचारियों के हितों के प्रति सदैव सजग रहने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है।
शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेंद्र दुबे, एडीओ आईएसबी सुजीत जायसवाल, एडीओ पंचायत विकास चौधरी, सुधीर पाठक, कमल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।