सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सोमवार को इटवाविकास खंड परिसर में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय समस्याओं तथा आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु मासिक किसान पंचायत आयोजित कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से 13 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत का मासिक किसान पंचायत
मासिक किसान पंचायत ब्लॉक प्रभारी इटवा कन्हैया लाल पटेल की अध्यक्षता तथा तहसील अध्यक्ष इटवा मो. मुनीफ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान पंचायत की प्रमुख मांगे-
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में कहा गया है कि स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश को संपूर्ण भारत के सभी राज्यों में अतिशीघ्र लागू किया जाए। जिससे कंपनी, कारखाने के मालिक के तरह से देश के किसानों को अपने उपज का लाभकारी मूल निर्धारित करने का अधिकार मिले और किसान परिवारों में खुशहाली आए।
सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर कानून बनाकर संपूर्ण भारत में इसे प्रभावी बनाए जाए। जिससे एमएसपी से कम दाम पर खरीद करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
देश में बढ़ रहे महिला अपराधों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाकर संसद में चर्चा कर कर कानून बनाया जाए। जिससे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके और 90 दिनों के अंदर संबंधित मामले का फैसला सुनिश्चित किया जाए।
प्रदेश सरकार द्वारा विधवा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन में संशोधन करके खंड विकास अधिकारी गणों को उक्त पेंशन को जारी करने का अधिकार दिया जाए। वर्तमान समय में उक्त योजना का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे। तहसील दिवस में शासन द्वारा सुनिश्चित किया जाए की जो भी मामला आए उसका अगले माह तक निस्तारण सुनिश्चित हो।
प्रदेश सरकार द्वारा चौकीदार गणों का वेतन कम से कम रू 10000 प्रति माह सुनिश्चित किया जाए। महंगाई के इस दौर में चौकीदारों का वेतन ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत चरितार्थ कर रहा है। विकासखंड इटवा अंतर्गत सभी छुट्टा पशुओं को अभिलंब गौशाला में शिफ्ट किया जाए।
विकासखंड इटवा के अंतर्गत जो भी राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं उन्हें ठीक किया जाए। सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाया जाए जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहे।
विकास क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़े सार्वजनिक शौचायलयों को संचालित किया जाए। कुल 13 बिंदुओं का मांग पत्र खंड विकास अधिकारी इटवा को सौंप कर शीघ्र कार्यवाही कार्य किए जाने की मांग किया गया है।
आगे मांग पत्र में लिखा कि यदि विकास खंड से संबंधित सभी मांगों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण नहीं होता है, तो हमारा संगठन किसी भी समय धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ब्लॉक प्रशासन की होगी।
मासिक किसान पंचायत में उपस्थित लोग-
ज्ञापन सौंपने वालों में गुड्डू चौधरी, सुखदेव सिंह वर्मा, अनीता देवी, मुन्नी देवी, राम लखन गौतम, मुख्तार, पर्मिला देवी, राधे बाबा, चिनमुन यादव, शांति देवी सहित भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।