सिद्धार्थनगर। गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रत्येक तहसील व विकासखंड अंतर्गत पात्र व्यक्तियों से प्रस्ताव 30 सितंबर 2023 तक 04 प्रतियों में शासन को उपलब्ध कराया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने की जो अर्हताएं निर्धारित की गई हैं। उनमें वह व्यक्ति भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, राष्ट्रीय न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो।
गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के अधीन पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। इस पुरस्कार में गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस 5 जनवरी को एक लाख का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था है।
जिस पात्र व्यक्ति का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा उनके संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सयुक्त जांच आख्या में व्यापक जांच कर तथ्यात्मक साक्ष्य सहित यह भी प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा कि उनके विरुद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित /लम्बित नहीं है और किसी भी अपराधिक मामले में उन्हें न्यायालय द्वारा दंडित नहीं किया गया है।
इस कार्यवाही को संपादित करने के लिए तहसील व विकास खण्डों पर प्राप्त प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के कार्यालय में दिनांक 20 सितंबर 2023 तक चार प्रतियों में अवश्य उपलब्ध कर दें।
निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त प्रस्ताव पर कोई विचार किया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में विशेष जानकारी मोबाइल नंबर 9452935048 पर भी प्राप्त की जा सकती है।