सिद्धार्थनगर। ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन सिद्धार्थनगर इकाई की बैठक इटवा ब्लाक सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने किया तथा संचालन इटवा ब्लाक अध्यक्ष राम तीरथ गिरी ने किया।
ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन सिद्धार्थनगर इकाई की बैठक
बैठक को मुख्यातिथि के बतौर सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि एकता संघर्ष समिति द्वारा ट्वीटर अभियान से लेकर 04.10.2023 को जिला पर तिरंगा यात्रा निकला जायेगा और कलेक्ट्रेट में मा० जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।
जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष व समस्त रोजगार सेवक इसकी पूरी तैयारी कर लें और मा० मुख्यमंत्री जी के सम्मान में यात्रा का आयोजन किया जायेगा। मा० मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में मनरेगा के कर्मचारियों को एच०आर०पालिसी तथा मनरेगा कर्मचारियों को जाब चार्ट में ग्राम्य विकास में जोडा जाय,
रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति में श्रम उपायुक्त की सहमति होगी, आकस्मिक अवकाश, चित्किसा अवकाश की घोषणा मा० मुख्यंमंत्री जी ने किया था। लेकिन अधिकारियों के हीला हवाली से अभी तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है।
उसी क्रम में 04.10.2023 को नौगढ ब्लाक से जिलाधिकारी कार्यालय तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों का ग्राम प्रधानों द्वारा उत्पीडन अगर बन्द नहीं हुआ तो संगठन आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा।
इसी तरह एक मामला नौगढ ब्लाक में चल रहा है। प्रधान द्वारा जो आरोप लगया गया वह पूरी तरह से गलत है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिले पर रिपोर्ट प्रेषित है।
अध्यक्षों का 03 वर्ष पूर्ण हो चुका है। ऐसे में लोक सभा के पहले सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री अमरेश यादव ने कहा कि सभी ब्लाक का चुनाव जल्द कराया जाये और नई कार्यकारणी का गठन भी किया जाए।
सदस्यता अयान चलाया जाय जिससे संगठन हमारा सक्रिय हो और लोकसभा का चुनाव देखते हुए नई कार्यकारणी का गठन भी किया जाए।
बैठक में अखिलेश मौर्य, राम प्रकाश मिश्रा, आनन्द प्रकाश तिवारी, राजकुमार चौधरी, विजय दूबे, वीरेन्द्र कुमार, रामसुभग, नवल किशोर, सदानन्द यादव, राम तीरथ गिरी, मनोज पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, सतीश, अमरेश यादव आदि ब्लाक अध्यक्षगण उपस्थित रहे।