News Universal, धूमधाम के साथ हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

बागपत, उत्तर प्रदेश। नगर के सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर में मंगलवार को धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

गणेश महोत्सव के मुख्य सेवक कुलदीप भारद्वाज ने वेदपाल उपाध्याय का पगड़ी, फूल माला व पटका पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणपति की शोभायात्रा निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि वेदपाल उपाध्याय ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।

पंडित रामशंकर शास्त्री ने विधि-विधान के साथ भगवान गणपति की पूजा कराई। शोभायात्रा भूमिया मंदिर से शुरू होकर सिसाना रोड, रविदास मंदिर, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, राष्ट्र वंदना चौक, शौकत बाजार, गांधी बाजार, यमुना रोड, कोर्ट रोड आदि स्थानों से होते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद खोखर, सत्यपाल उपाध्याय, नगेश शर्मा, मिंटू चौहान, अनिल चौहान, विनोद शर्मा सभासद, नेशनल अवॉर्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विकल शर्मा, पप्पू चौहान, शोराज मणि, सोहनपाल, टीटू भारद्वाज, ब्रजमोहन, शिवम, शिखर, शर्मिला आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.