News Universa,ई.ओ. ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक। दिलाया स्वच्छता का शपथ,sanchari rog niyantran ko lekr baithak,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा कार्यालय पर शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। ई.ओ. ने सभी को स्वच्छता अभियान का शपथ दिलाया और संचारी रोग नियंत्रण के विषय में जानकारी दिया।

कल 03 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने मौजूद सभी सभासदों को जानकारी दिया।

संक्रामक रोगों से बचाव के टिप्स-

उन्होंने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए बताया कि सभी आम जनमानस साबुन से अपने हाथ को साफ करें। मास्क से नाक और मुंह को ढ़कें, जंगली झाड़ियां को साफ सुथरा करें। खुले में शौच न करें। शौचालय का प्रयोग करें। बच्चों को जे.ई. का टीका लगवाएं। पानी की टंकी हमेशा ढ़ककर रखें। कबाड़, टूटे-फूटे सामानों में पानी जमाना न होने दें। हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें। कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाएं।

इस अवसर आशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने सभी मौजूद सभासदों को स्वच्छता का शपथ दिलाया।

स्वच्छता का शपथ-

“हम नगर पंचायत इटवा की सामान्य सभा, सदन, बोर्ड में यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने नगर, उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे और उसके लिए आगामी 01 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करेंगे। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि होगी।

हम सदन के सभी सदस्य शपथ लेते हैं कि अपने नगर एवं प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आंदोलन में अपने नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ेंगे।

हम दृढ़ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करेंगे”।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर लिपिक आकाश शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम सुंदर व आनंद गुप्ता, सफाई नायक राधेश्याम मिश्र, शुभम मिश्र, सुनील प्रजापति तथा सभासदों में प्रमोद पाण्डेय, प्रमोद कनौजिया, सुनील जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, पप्पू, चंदन, सहज राम यादव, पुजारी विश्वकर्मा, अजय यादव, रामगोपाल यादव, फकीर मो. आदि उपस्थित रहे।

इटवा में चलेगा सफाई अभियान। ई.ओ. सहित अन्य करेंगे श्रमदान

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत इटवा के कुल 54 स्थान को चिन्हित किया गया है। प्रातः 10ः00 बजे से 01 घंटा का श्रमदान सभी लोग करेंगे। जैसे हनुमान नगर, महादेव नगर, इटवा मुख्य चौराहा आदि कुल 54 स्थान चिन्हित हैं। इसमें जनपद निधि, समाजसेवी, स्कूली बच्चे, अधिकारीगण आदि भाग लेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि सभी लोग इस श्रमदान में शामिल होकर अपने देश, प्रदेश, नगर को साफ स्वच्छ और सुथरा बनाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.