सिद्धार्थनगर। लोगों को आयुर्वेद तथा होम्योपैथ के प्रति सजगता व जागरूकता बढ़ाने हेतु बृहस्पतिवार को स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत गनवरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में इटवा स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डा. इतिका सिंह ने आयुर्वेद तथा होम्योपैथ की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। लोगों को नियमित दिनचर्या के बारे में बताया तथा इससे होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया। यह भी बताया कि आयुर्वेद तथा होम्योपैथ से असाध्य सहित कई रोगों को भी ठीक किया जा सकता है।
डा. इतिका सिंह ने संगोष्ठी में आयुर्वेद तथा होम्योपैथ के बारे में जागरूक करते हुए दैनिक जीवन में औषधीय पौधों के उपयोग तथा लाभ के बारे में बताया। तुलसी, एलोवेरा, नीम आदि के लाभ बताकर उन्हें अपने घर आंगन में लगाने के लिए प्रेरित किया।
आयुर्वेद में पाए जाने वाले अनेकों लाभप्रद जड़ी बूटियों जैसे शंखपुष्पी, गिलोय व मुलहठी इत्यादि से अवगत कराकर इनका नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दिया। गोष्ठी में छात्र छात्राओं को सुबह ब्रम्हमूहूर्त में उठने तथा उस समय किए जाने वाले कार्याें का लाभ भी बताया गया।
यह भी बताया कि इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ रह सकता है। कार्यक्रम के दौरान अभियान से जुड़े पंपलेट भी स्कूली बच्चों में वितरित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों सहित शिक्षमित्र शीला देवी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।