सिद्धार्थनगर। दीपावली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में एकीकरण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
- दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति में आपसी प्रेम एवं सद्भाव तथा खुशियों का त्यौहार है-सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल
मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति में आपसी प्रेम एवं सद्भाव तथा खुशियों का त्यौहार है। इस त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के रूप मनाने हेतु हमें कृत संकल्पित होना चाहिए। इससे पूर्व घर की साफ सफाई तथा वातावरण की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस त्यौहार के दिन डीजे व तेज पटाखों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें घरों में घर की बनी मिठाइयां का प्रयोग करते हुए बाजार में मिलावटी खोए व अशुद्ध मिठाइयों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। दीपावली पर थोड़ी सी सावधानी और संवेदनशीलता सभी के लिए खुशियां ला सकती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर हमें आपसी प्रेम एवं सद्भाव से रहना चाहिए। यह त्योहार खुशियों का त्यौहार है। इस दिन लोग खुशियां मनाते हुए आपसी प्रेम से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हैं।
दीपावली शांति और खुशियों का त्यौहार है। त्यौहार के अवसर पर लोगों को शराब व नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वातावरणीय स्वच्छता बनाए रखते हुए लोगों को प्रेम एवं सद्भाव के वातावरण में उल्लास के वातावरण में इस त्यौहार को मनाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार नेे अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय द्वारा किया।
इस कार्यक्रम को उपरोक्त के अतिरिक्त मा0 सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस.पी.अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके बाजपेई, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीवन लाल, उमाशंकर गौतम आदि लोग उपस्थित थे।