News Universal, थाना शोहरतगढ़,जुआ खेलते हुए 09 जुआडी़ गिरफ्तार। उनके कब्जे से ताश के पत्ते भारतीय व नेपाल मुद्रा बरामद,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 09 जुआड़ियों को गिरफ्तार आवश्यक कार्यवाही किया। उनके कब्जे से 04 ताश की गड्डी, 14200 रू. भारतीय मुद्रा व 6520 नेपाली मुद्रा नगद बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतुत्व में शनिवार को शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कस्बा खुनुआं के पूरब दुर्गेश गुप्ता के किये गये प्लाटिंग में बैठ कर अभियुक्तों द्वारा हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेला जा रहा था।

शोहरतगढ़ पुलिस ने दबिश देकर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 ताश की गड्डी जिसमें कुल 208 पत्ते थे, रू.14200 भारतीय मुद्रा तथा 6520 नेपाली मुद्रा बरामद किया।

बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0-401/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए 09 जुआड़ियों का नाम व पता-

01.सुनील पुत्र रमेश निवासी सेमरहवा वार्ड नं0-05 थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल।

02.प्रभुदयाल पुत्र बलेसर निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

03.सूर्यभान पुत्र पुजारी निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

04.पूर्णमासी पुत्र विश्वनाथ निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

05.राम किशोर पुत्र जगरनाथ निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

06.मोहित पुत्र अदालत निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

07.दिनेश पुत्र कल्लू निवासी मर्यादपुर वार्ड नं0-02 थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल।

08.शिवनरायन पुत्र कृष्णा निवासी मर्यादपुर सोण्डी वार्ड नं0-07 थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल।

09. अर्जुन पुत्र हरिवंश निवासी मोहाना बाजार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

09 जुआड़ियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

उ0नि0 महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी खुनुआं थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। मु0 आ0 जयप्रकाश, जालन्धर प्रसाद, खुर्शीद, राजेश कुमार चौकी खुनुआं थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। आरक्षी भुआल यादव, विशाल कुमार चौकी खुनुआं थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.