सिद्धार्थनगर। दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार को इटवा ब्लाक मुख्यालय स्थित सभाभवन में सफाई कमिर्याें को भाजपा के डुमरियांगज सांसद जगदम्बिका पाल ने उपहार वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दिया।
सभाभवन में उपस्थित सफाई नायकों को सांसद जी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। आगे कहा कि यह सम्मान मंच पर बैठे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से है।
सफाई कार्य में हमारे सफाई नायकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पिछले वर्ष कुम्भ मेले में दुनिया भर से तीन करोड लोग आए। मेला के बाद उस परिसर की साफ सफाई वहां के नायकों ने किया। जिनका चरण धोने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया। इसी लिए आपका बेटा आपको अपने परिवार का सदस्य मानते हुए अपके बीच उपहार के साथ दीपावली मनाना चाहता है।
इसी के साथ श्री पाल ने बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होते हुए नई रेल लाइन बिछाने का कार्य कुछ महीनों में प्रारम्भ होने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की मैं सहायता करना चाहता हूं।
आगे कहा कि जिसका नहीं कोई पुरसाहाल उसके साथ है आपका सांसद जगदम्बिका पाल। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करने के उपरान्त विकास खण्ड इटवा के सफाई कर्मचारी, नगर पंचायत इटवा के सफाई नायकों को उपहार स्वरूप बरतन, कपडा व मिष्ठान वितरित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सांसद प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अखण्ड पाल सिंह, बाल मुकुन्द पाण्डेय, प्रभारी सांसद प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी, पंकज सिंह, शिव सागर मिश्र, कुलदीप द्विवेदी, शैलेष पाठक, हरि यादव सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।