---Advertisement---

पटाखा फोडते समय कुछ लोग झुलसे

By
Last updated:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। एक तरफ प्रकाश पर्व दीपावली पर बच्चे, नवयुवक और वयस्कों ने पटाखा फोड़कर उसका आनंद लिया तो वहीं दूसरी तरफ पटाखा दागते समय कुछ लोग झुलस गए।

दीपावली के शाम पटाखा फोड़ते समय इटवा कस्बा निवासी तीन बच्चे झुलस गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज करके मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि कस्बा निवासी पप्पू का सात वर्षीय पुत्र गोलू तथा राम कुमार की ग्यारह वर्षीय पुत्री हर्षिता और नौ वर्षीय पुत्र आयुष अपने घर के बाहर पटाखा जला रहे थे। पटाखा जलाते समय एक पटाखा इन लोगों के ऊपर आ गया। जिसकी चिंगारी कपड़े में लग गई और बच्चे झुलस गए। परिजन इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा इलाज के लिए लाए। जहां इलाज के बाद इन्हें मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

पटाखा से जले बच्चे

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थरौली निवासी सोनू अपने बच्चों के साथ पटाखा दाग रहे थे। इसी समय एक पटाखा उनके हाथ में फूट गया और हाथ की उंगलियां झुलस गई।

उसका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छितरापार के रहने वाले गंगाराम पटाखा फोड़ रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच एक पटाखा उनके हाथ में ही फूट गया। जिससे उनका हाथ झुलस गया।

खेसराहा थाना अंतर्गत घोसियारी बाजार निवासी बाली बच्चों के साथ पटाखा जला रहे थे। इसी दौरान पटाखा का बारूद उड़ कर उनके चेहरे पर पड़ गया।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating