News Universal,पराली जलाने की 18 घटनाओं में किसानों से वसूला गया 45000 रूपया का जुर्माना ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। जनपद में पराली प्रबंधन के अंतर्गत अब तक कुल 117 घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें 71 घटनाओं की पुष्टि हुई है। पराली जलाने पर अब तक कुल 71 किसानों पर 167500 रू० जुर्माना अधिरोपित करते हुए वसूली की कार्यवाही करने हेतु विभिन्न तहसीलों को भेजा गया है। जबकि कुल 18 घटनाओं में जुर्माने के रूप में 45000 रूपये की कृषकों से वसूली की जा चुकी है।

  • यदि कोई पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई-जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल

गत 21 नवम्बर 2023 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में पराली प्रबंधन के अंतर्गत अब तक कुल 117 घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें 71 घटनाओं की पुष्टि हुई है। 23 कूडा जलाने की घटना की पुष्टि की गयी है एवं 23 घटनाओं की पुष्टि नहीं हो सकी।

एक न्याय पंचायत में 02 से अधिक पराली जलने वाली न्याय पंचायत में 22 पंचायत प्रभारी प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, बी०टी०एम० एवं ए०टी०एम० का वेतन अवरूद्ध किया गया है। विकास खण्ड में 05 से अधिक पराली जलने के कारण 09 विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।

तहसील स्तर पर 10 से अधिक पराली जलने पर 04 विषय वस्तु विशेषज्ञ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। पराली जलाने पर अब तक कुल 71 किसानों पर 167500 रू० जुर्माना अधिरोपित करते हुए वसूली की कार्यवाही करने के लिए विभिन्न तहसीलों को भेजा गया है।
कुल 18 घटनाओं में जुर्माने के रूप में 45000 रूपये की कृषकों से वसूली की जा चुकी है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा है कि लेखपाल एवं पुलिस की टीम भ्रमण कर रही है। यदि कोई परली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.