सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा तथा नगर पंचायत बिस्कोहर में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है- डॉ. सतीश द्विवेदी
पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केन्द्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए भी एक कार्यक्रम की शुरुआत की।
भारत वर्ष 2014 से पहले क्या था और वर्ष 2014 के बाद क्या परिवर्तन आया है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज भारत में चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुके हैं। 55 लाख परिवारों को यूपी में आवास उपलब्ध कराए गए हैं। हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित देश बनाएं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 के बाद कितनी सरकारें रही और हर सरकार ने काम भी किया होगा। यही देश था और आय के संसाधन भी यही थे। भारत के बारे में लोगों की धारणा अब बदल चुकी है। हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उज्जवला योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।
केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से देश के अंदर 12 करोड़ परिवारों को शौचालय मिला। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को सुविधा दी जा रही है। यूपी में करीब 10 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया है।
नगर पंचायत बिस्कोहर में कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अजय गुप्ता तथा नगर पंचायत इटवा में चेयरमैन विकास जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में दीपनारायण त्रिपाठी, कृष्णा मिश्रा, बलराम मिश्रा, माया मिश्रा, समानता मिश्रा, प्रमोद पांडेय, सुनील जायसवाल, पप्पू गौड़, गुड्डू यादव, प्रमोद कन्नौजिया, अमित मिश्रा, अजय यादव, सहजराम यादव, विनोद पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, राहुल चौहान, अवधेश यादव, गौरव मिश्रा आदि लोग।