सिद्धार्थनगर। बुधवार को देर शाम स्थानीय कस्बा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पैलेस में लार्ड बुद्धा नेशनल चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में परम् पूज्य बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र के सामने दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर विस्तार से चर्चा किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जयकिशोर गौतम, महासचिव डा. जेपी बौद्व, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, हरिश्चन्द्र, कल्लू बौद्व, रमेशचंद्र, अशोक भारती, आनन्द कुमार राय, शैलेन्द्र प्रकाश, सर्वेश कुमार, दिनेश विश्वकर्मा, श्यामू प्रसाद, मनोज कुमार, बाला जी, रवि प्रताप, शिव प्रताप, विजयकुमार, विक्रम राव आदि लोग मौजूद रहे।