सिद्धार्थनगर। शनिवार को विधायक इटवा के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विधानसभा कमेटी में नव नियुक्त पदाधिकारियों को विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने मनोनयन पत्र देकर व फूल मालाओं से स्वागत करके बधाई दिया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि अब आप सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को गांव गांव में बैठक करके पहुंचाने का काम करें। जिससे पार्टी को मजबूती मिले और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके।
विधानसभा के कार्यकारिणी में बबलू पाठक, सत्येंद्रपाल यादव और मो0 सकीम को उपाध्यक्ष, अब्दुल लतीफ को महासचिव, अजीजुल्लाह खान को कोषाध्यक्ष, प्रकाश यादव, सतीश पाण्डेय, रहमतुल्लाह, अजय चतुर्वेदी, यार मो. और अनूप सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। मनबहाल यादव, शिवरतन निषाद, भीखा शाह, पवन यादव, इनामुल्लाह चौधरी, राजीव श्रीवास्तव, रामफेर यादव, पप्पू चौधरी, सर्वजीत यादव, शिवपाल वरुण, राम नेवास चौरसिया और जुगानी मौर्य को सदस्य मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लालजी यादव, जिला उपाध्यक्ष उदयभान तिवारी, शक्तीनाथ पाण्डेय, राधेश्याम मिश्रा, चंद्रशेखर पाण्डेय, जीप सिंह आदि मौजूद रहे।