News Universal,विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद ने बताया सरकार की उपलब्धियां,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन रविवार को विकास खंड खुनियांव अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह और ग्राम पंचायत खखरा खखरी में आयोजित किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत तेलियाडीह में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल तथा ग्राम पंचायत खखरा खखरी में डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्जन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की देश के नागरिकों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कार्यक्रम में मोदी सरकार और योगी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दिया।

अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी द्वारा भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों के हित में स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, महिला सशक्तिकरण, खेल, कृषि विभाग, पीएम किसान निधि, आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी विकास खंड कर्मियों द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर एडीओआईएसबी जगनरायण चौधरी, ग्राम प्रधान खाखरा खाखरी अशोक कुमार चौधरी, सचिव यशवंत यादव, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद पाण्डेय, ग्राम प्रधान तेलियाडीह राधिका सिंह, प्रतिनिधि दद्दन सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिध अबरार अली चौधरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.