सिद्धार्थनगर। शिक्षकों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गैर राजनीतिक संस्था ने अपने सिद्धार्थनगर जिले की टीम का पुनर्गठन किया है। टीएससीटी ने शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन तथा तकनीकी सहयोग करने के लिए निम्नलिखित शिक्षकों को जनपद सिद्धार्थनगर का पदाधिकारी मनोनीत किया है।
- अनिल कुमार त्रिपाठी को दोबारा मिली जिला संयोजक की जिम्मेदारी
टीएससीटी में इन शिक्षको को मिला पद का दायित्व-
अनिल कुमार त्रिपाठी को जिला संयोजक, समदुद्दीन को जिला संरक्षक, आनंद सिंह को जिला वरिष्ठ सलाहकार, नृपेंद्र शुक्ला को जिला प्रवक्ता, राजेश कुमार को जिला आईटी सेल प्रभारी, जयप्रकाश वर्मा को जिला सहसंयोजक, रामबरन जायसवाल को जिला सहसंयोजक, रहमान सलाउद्दीन को जिला सहसंयोजक, श्रीमती शशि वाला सोनी को जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रदेश महामंत्री सुदेश कुमार पाण्डेय, प्रदेश आई टी सेल प्रभारी आनन्द अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि सभी पदाधिकारी जिले में टीएससीटी के कार्यों को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
टीएससीटी की स्थापना और मूल उद्देश्य-
बताते चलें कि टीएससीटी की स्थापना 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज में हुई थी। जिसका मूल उद्देश्य मृतक शिक्षक, बेसिक व माध्यमिक तथा डायट प्रवक्ता के परिवारजनों को सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि भेज कर आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
प्रारंभ में प्रत्येक शिक्षक नॉमिनी के बैंक खाते में टीएससीटी रुपए 100 का सहयोग करता था, जो अब घटकर रू. 30 हो गया है। क्योंकि टीएससीटी परिवार लगातार विस्तृत होता जा रहा है। प्रत्येक माह के 15 से 25 दिनांक के मध्य सहयोग की घोषणा की जाती है। जिसमें प्रत्येक सदस्य नॉमिनी के खाते में सीधा पैसा भेजता है।
टीएससीटी का योगदान-
टीएससीटी द्वारा अब तक 137 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 35 करोड़ 51 लाख 67 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश ही नहीं देश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। यह शिक्षक एकता का अप्रतिम उदाहरण है। इसके लिए सभी सक्रिय शिक्षक अथवा सदस्य बधाई के पात्र हैं।
टीएससीटी ने सिद्धार्थनगर जिले में दो शिक्षकों का किया सहयोग-
सिद्धार्थनगर जिले में भी दो शिक्षकों का सहयोग किया जा चुका है। जिसमें स्वर्गीय अश्विनी तिवारी जी के नॉमिनी को लगभग 26 लाख रूपये दिए गए हैं। जबकि स्वर्गीय सूर्यभान जी के नॉमिनी को लगभग 52 लाख रुपए का सहयोग किया गया है।
टीएससीटी टीम सिद्धार्थनगर के जिला संयोजक अनिल त्रिपाठी का सन्देश-
टीएससीटी टीम सिद्धार्थनगर के जिला संयोजक अनिल त्रिपाठी जी ने सभी सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा अपनी टीम और सक्रिय सदस्यों से अनुरोध किया कि हमारा लक्ष्य तबतक नहीं पूरा हो सकता जबतक की हम जिले के प्रत्येक शिक्षक को इससे जोड़ नहीं लेते। साथ ही जिला आईटी सेल प्रभारी श्री राजेश यादव जी ने जिले के सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि आप लोग टीएससीटी से जरूर जुड़ें। आप लोगों के तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर है।
इन लोगों ने दिया बधाई-
अनिल कुमार त्रिपाठी को दोबारा जिला संयोजक मनोनीत किए जाने पर समाजसेवी व प्रेरक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रिस मिश्रा, राम सजन शर्मा तथा राम उजागर विश्वकर्मा आदि समाजसेवी तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक हरिराम विश्कर्मा सहित अन्य शिक्षक जगत से जुडे लोगों ने बधाई दिया है।