सिद्धार्थनगर। इटवा थाना अन्तर्गत मझौव्वा-शाहपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार दो मासूम बच्चों पर कहर बन गयी। दोनो मासूम बच्चों को बुरी तरह रौंद दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनो की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौव्वा-शाहपुर मार्ग पर बाबागंज चौराहे के पास दो बच्चे रजा पुत्र अब्दुल सलाम 07 वर्ष तथा जैद खान पुत्र जाफर 07 वर्ष घर के सामने सडक की पटरी पर खडे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार एमएच 43 एजे 4137 ने दोनों को रौंद दिया। इलाज हेतु परिजन सीएचसी खुनियांव लाए।
प्राथमिक उचार के बाद स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या निवासी जाफर अपने निर्माणाधीन मकान को देखने बाबागंज चौराह पर आए थे।
यहां पर जाफर का सात वर्षीय पुत्र जैद खान तथा इनके भाई अब्दुल सलाम का सात वर्षीय पुत्र रजा सडक की पटरी पर खडे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया।
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष इटवा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।