News Universal,समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई 121वीं जयंती ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा पर किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती शनिवार को मनाई गई।

सर्व प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके उपरान्त विधायक इटवा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे।

उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया था। इस लिए उनकी जयंती किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय है। जमींदारी उन्मूलन चकबंदी का कानून, आईएएस, आईपीएस की परीक्षा हिंदी में कराए जाने का फैसला, ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना जैसे निर्णय काफी ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण की स्थापना, नवार्ड बैंक की स्थापना चौधरी चरण सिंह की देन है।

इस अवसर पर कमरुज्जमा खान, दिनेश मिश्रा, अब्दुल लतीफ, बब्लू पाठक, सत्येन्द्र यादव, मतीउल्लाह, सुनील यादव, महेंद्र पाल यादव, राजकुमार मिश्रा, अनुप कुमार त्रिपाठी, रहमतुल्लाह आदि समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.