04 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात, नकदी सहित उपकरण व चार पहिया वाहन बराद,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। जनपद के विभिन्न थानों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस ने 03 पुरूष व 01 सहित अन्तर्राज्यीय 25 हजार रू. के इनामिया कुल 04 शातिर चोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा है। इनके पास से भारी मात्रा में सफेद व पीला धातु के जेवर, नकदी रूपया तथा चोरी करने का औजार और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल ने 26 दिसम्बर 2023 को अपने कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दिया है।

  • थाना बांसी व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जनपद के थाना बांसी, खेसरहा व डुमरियागंज में हुई चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण।
  • गिरफ्तार 04 अभियुक्त के कब्जे से चोरी के भारी मात्रा में जेवरात व ₹42,950/- नकद व चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने जारी प्रेस नोट में बताया कि थाना बांसी के ग्राम थुम्हवा माफी व बनगाई नानकार में दिनांक 20/21 दिसम्बर 2023 को रात्रि में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को थाना बांसी व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा डुमरियागंज-बासी मार्ग पर सरयू नहर से 03 नफर अभियुक्तों व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के भारी मात्रा में जेवरात व ₹42,950/- नकद व चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद कर थाना बांसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 366/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 व थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 275/2023 धारा 380 भा0दं0वि0 व थाना डुमरियागंज मु0अ0सं0- 317/2023 धारा 457, 380 भा0दं0वि0 का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।

पूछताछ में चोरों ने यह जानकारी दिया-

अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग गैंग बनाकर चार पहिया बाहन से अपने जनपद से काफी दूर के जनपदों में जाकर वहां के रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर वाहन को खड़ा कर ई-रिक्शा व टेम्पो से शाम को भ्रमण कर ऐसे घरों की रेकी करते हैं जो सड़क से काफी दूर न हो तथा बडे हों को तय/निश्चित करते हैं।

हम लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते हैं। केवल दो मोबाइल फोन लेकर आते हैं। एक मोबाइल गाडी में रहता है तथा दूसरा फोन गैंग लीडर नीलू उर्फ शान मो. के पास रहता है। फोन बन्द रहते हैं, वाई-फाई डिवाइस जो चार पहिया वाहन में लगी है, का इस्तेमाल करते हैं। हम लोग विशेष प्रकार के कटर व अन्य संसाधनों का प्रयोग कर तय/निशाना बनाये गये घरों में चोरी करने के उपरान्त ड्राइबर व अन्य साथियों को फोन आन कर लोकेशन भेजकर बुलाकर भाग जाते हैं। आज शान मो. अन्सारी उर्फ नीलू अन्सारी किसी अन्य जनपद में घटना करने के लिये हम लोगों को ले जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया।

अनावरित अभियोगों का विवरण-
1- मु0अ0सं0- 366/2023 धारा 457,380,411,413 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
2- मु0अ0सं0- 275/2023 धारा 380 भा0दं0वि0 थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर।
3- मु0अ0सं0- 317/2023 धारा 457, 380 भा0दं0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तार चोरों का विवरण-

01. शान मोहम्मद अन्सारी उर्फ नीलू अन्सारी पुत्र शहमीन निवासी मोहल्ला एजाज नगर गौटिया थाना बारादरी जिला बरेली।
02. सादिक अली पुत्र अली दराज निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू।
03. आलम पुत्र अली दराज निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू।
04. नसीबन पत्नी अजमत अली उर्फ दुलारे निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू।

04 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात, नकदी सहित उपकरण व चार पहिया वाहन बराद,

पुलिस ने अपने प्रेस-नोट में यह भी बताया कि अभियुक्त लोग जनपद बरेली, शाहजहांपुर, दिल्ली से जेल गये हैं, अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

01. 02 जोडी पाजेब (सफेद धातु)
02. 05 अदद अंगूठी (पीली धातु)
03. 02 अदद सिकड़ (पीली धातु)
04. 01 अदद कंठी चेन (पीली धातु)
05. 02 जोडी पायल (सफेद धातु)
06. 01 अदद नथिया (पीली धातु)
07. 01 अदद टप (पीली धातु)
08. 01 जोडी चूडी (पीली धातु)
09. 02 जोडी बाली (पीली धातु)
10. 01 अदद बोल्ट कटर (विशेष प्रकार का)
11. 01 अदद पेंचकश
12. रु0 42,950/- नगद
13. एक चार पहिया वाहन बोलेरो काले रंग की UP 24 BB 1563 (घटना में प्रयुक्त)

04 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात, नकदी सहित उपकरण व चार पहिया वाहन बराद,

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी थाना बांसी। उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 सुरेंद्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 राजनाथ सिंह, हरिओम कुशवाहा, थाना बांसी, हे0का0 राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर दूबे, का0 विरेन्द्र तिवारी, छविराज एसओजी टीम सिद्धार्थनगर।
हे0का0 जनार्दन, हिन्दे आजाद, विवेक मिश्रा व का0 अभिनन्द सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर। मुख्य आरक्षी रामाज्ञा पासवान, रमेश चौहान थाना बांसी, आरक्षी राजमणि गौड़, महिला आरक्षी पूजा वर्मा थाना बांसी आदि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.