News Universal,पूर्वांचल विकास मंच ने बैठक कर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी किया भंग,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। बिस्कोहर रोड स्थित पूर्वांचल विकास मंच के राष्ट्रीय कार्यालय इटवा में बुधवार को प्रबंध कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के बाद प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल सोनी के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी इकाई, जनपद इकाई, तहसील इकाई तथा ब्लाक इकाई की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि संस्था को विस्तारित करने और सदस्यों द्वारा नए ऊर्जा से कार्य करने हेतु यह कार्यवाही की गई है। भविष्य में संस्था को मजबूत करने के लिए नए तरीके से संगठन को खड़ा किया जाएगा। जिस से एक नई ऊर्जा के साथ लोग कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ० जंग बहादुर चौधरी ने कहा कि संस्था पिछले 06 वर्षों से क्षेत्र के जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रयासरत रहती है और आगे भी रहेगी।

क्षेत्र के लोगों से आग्रह है कि जो पात्र व्यक्ति राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि से वंचित हैं। संस्था उनके लिए सदैव सेवा में उपस्थित रहेगी। लाभ से वंचित पात्र लोग संस्था से संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं। संस्था के लोग उनकी मदद करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के उप संरक्षक डॉ० निसार अहमद खां, जयप्रकाश त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, खान नासिर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.