News Universal,छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की समाजवादी पार्टी ने मनाई पुण्यतिथि,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। सोमवार को बांसी रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र के पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान और संचालन महासचिव अब्दुल लतीफ ने किया।
इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा की जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा और निष्ठा के साथ आंदोलन को आगे ले जाने का काम किया। देश और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को हमेशा संसद और सड़क पर उठाते रहते थे।

नेता जी मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में उनके नाम से एशिया का सबसे पड़ा और सुंदर पार्क बनवाकर उनकी मूर्ति स्थापित करवाया है।

जनेश्वर को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पके की उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर ही जानने लगे।

प्रदेश सचिव अजय चौधरी, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य बेचई यादव, जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, जिला उपाध्यक्ष उदयभान तिवारी, जिला सचिव पारसनाथ विश्वकर्मा ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

विधानसभा सचिव रहमतुल्लाह, उपाध्यक्ष बबलू पाठक, रक्षाराम चौधरी, मतीउल्लाह उर्फ माते, अंजुम हसन, दिनेश मिश्रा, सलमान खान, एजाज शाह, सुरेश पाण्डेय, महेंद्रपाल यादव आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.