सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कपिया व खानकोट में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया। लाभार्थियों को आवास की चाभी और आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया गया।
नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। आप सभी लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी रखें और दूसरों को बताएं। जिससे अगर किसी पात्र को लाभ नहीं मिल रहा है तो वह भी आवेदन कर सके। आवेदन के बाद उनको भी योजना का लाभ मिलेगा।
आगे उन्होंने बताया कि किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान दिया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय के अलावा व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दिया गया। एडीओ एमआई लक्ष्मी चंद्र व सचिव मो. जावेद खान ने कहा कि विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय जैसी अनेक योजनाएं सरकार द्वारा जनता के कल्याण हेतु चलाई जा रही हैं। सभी पात्र लोग इसका लाभ उठावें।
कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू प्रजापति, रोजगार सेवक कमलेश, राधेश्याम, सुनील कुमार, राजू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।