सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिजोत चौराहे पर किराने की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान व 70 हजार रू. नगदी जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पातिला निवासी राजेश अग्रहरी ग्राम हरि हरिजोत चौराहे पर किराने की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति मंगलवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चले गए।
बताया जाता है कि रात में अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। लोग मौके पर पहुंचे और दुकान स्वामी को भी सूचना दिया।
दुकान स्वामी राजेश अग्रहरि भी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घटना की सूचना डायल 112 तथा फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया।
बताया जाता है कि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। काफी प्रयास के बाद आग के विकराल रूप पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल ने भी पीड़ित के दुकान पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और यथासंभव प्रशासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया।
थाना अध्यक्ष इटवा संतोष तिवारी भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।
हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया है।