सिद्धार्थनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त र्हुइं एएनएम इंदुमती मैडम और एक्स रे टेक्नीशियन राम कुमार को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव के सभी स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने फूलमाला पहनाकर उनको विदाई दिया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. पी. एन. यादव सहित अन्य स्टाफ ने उन्हें अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ काफी भावुक रहे।
अधीक्षक डॉ. पी. एन. यादव ने कहा कि जो भी सेवा में आता है, उन्हें एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। यह क्षण भावुक होता है। सभी को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जहां तक एएनएम इंदुमती मैडम और एक्स रे टेक्नीशियन राम कुमार की बात है तो इनका सेवाकाल काफी अच्छा रहा। निष्ठा पूर्वक यह लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।
उन्होंने आगे कहा कि आप दोनों का भविष्य सुखमय और खुशहाल रहे, यही हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। आपके व्यवहार और आपके द्वारा बड़ी ही शालीनता से दी गई स्वास्थ्य सेवा को हमारा स्वास्थ्य विभाग सलाम करता है।
एएनएम इंदुमती मैडम और एक्स रे टेक्नीशियन राम कुमार ने कहा कि पीएचसी के सभी स्टाफ बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को यहां जो स्नेह, प्यार और सहयोग मिला, उसे हम हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्टाफ मौजूद रहे।