सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेहना में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट Two-days State Level Volleyball Tournament का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। यहां रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मेटहना की मेजबानी में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
- रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मेटहना की मेजबानी में प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
मैच का शुभारम्भ होने से पहले मेटहना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच रजा स्पोर्टिंग क्लब मेटहना ए और बी टीम से बीच खेला गया।
दोनों टीमों ने मैदान में अपने खेल का हौहर को दिखाते हुए टीम ए ने टीम बी को पराजित करते हुए टीम ए विजय हासिल की।
दूसरा मैच दून स्पोर्टिंग क्लब सेमरा और फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब महुआ के बीच खेला गया। जिसमें 24-26 पॉइंट बना कर महुआ स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की, तीसरा मैच रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मटेहना और भैरोपुर, गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मटेहना ने 21 पॉइंट बना कर जीत हासिल की। भैरोपुर गोरखपुर ने 19 पॉइंट ही बनाया।
खबर लिखे जने तक आई पी पी देवरिया और जमदाशाही बस्ती के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें दोनों टीमें मैदान में डटी रहीं।
इस दौरान शो मैच मटेहना ए टीम और मटेहना बी टीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल बारी द्वारा नगद इनाम रू.1000 हजार दिया गया।

मैच के एनाउंसर सुहेल फरुकी ने अपने मनमोहक अंदाज़ से एनाउंस करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। रेफ़री की ज़िम्मेदारी रमजान अली ने निभाई।
इस दौरान पूर्व सेक्रटरी अब्दुल समद, मो. अय्यूब उर्फ़ भोलू, मो. मुस्तफा, मंज़ूर अहमद, रमेश प्रसाद, दशरथ, राम् मिलन, शाह मो., इशराफ, नौशाद अहमद, जावेद अहमद, अनीस अहमद, अजय कुमार, तुलसी राम, असगर अली, मुश्ताक अहमद ने स्पोर्टिंग क्लब का सहयेग किया।
कल मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में बिहार हॉस्टल, गोरखपुर फर्टिलाइज़ार, देवरिया, इलाहाबाद, लखनऊ, बराबंकी, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ की टीमें एक दूसरे से फाइनल में प्रवेश के लिए अपने ताकत को आजमाएंगे। इस अवसर पर वॉली वॉल दर्शकों की अच्छी खासी भीड मौजूद रही जो तालियां बजा कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।