सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत रज़ा स्पोर्टिंग क्लब मटेहना के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्रदेश की कई टीमों ने मैच में प्रतिभाग किया।
पहला मैच गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने 21 और आजमगढ़ ने 17 प्वाइंट बनाए। जिसमें गोरखपुर ने जीत हासिल की। दूसरा मैच गोंडा मंडल और जमदाशाही के बीच खेला गया। जिसमें गोंडा 21 व जमदाशाही ने 19 प्वाइंट प्राप्त किया। 21 प्वाइंट प्राप्त कर गोंडा जीती।
तीसरा मैच पुणे महाराष्ट्र और देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें पुणे ने 21 व देवरिया ने 9 प्वाइंट बनाए। पुणे ने जीत दर्ज कराया। चौथा मैच मटेहना और महुआ बलरामपुर के बीच खेला गया। जिसमें मटेहना 21 और महुआ 16 अंक बनाए। मटेहना जीता।
पांचवा मैच सेमरा और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें सेमरा ने 21 प्वाइंट और आजमगढ़ ने 15 प्वाइंट बनाए। सेमरा जीता। छठा मैच मटेहना और सेमरा के बीच खेला गया। जिसमें मटेहना 21 और सेमरा ने 14 प्वाइंट बनाया। मटेहना जीता।पहला क्वार्टर फाइनल पुणे महाराष्ट्र और जमदाशाही बस्ती के बीच खेला जा रहा है।