जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। तहसील इटवा में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें 34 मामला आया तथा 05 का मौके पर निस्तारण हुआ।

तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी इटवा राहुल सिंह द्वारा किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का जांच कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा़ में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्यवाही किया जाए। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना लें। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए। यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 34 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-18, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-03, विकास-03, विद्युत-04, पूर्ति-02, स्वास्थ्य-01 तथा अन्य-03 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व विभाग से सम्बंधित-02, विद्युत-01 तथा पूर्ति-02 सहित कुल 05 प्रार्थना-पत्र का मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डीएफओ पुष्प कुमार के0, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० डी के चैधरी, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, एसडीएम इटवा राहुल सिंह, सीओ पुलिस इटवा, तहसीलदार इटवा, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत इटवा इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी व समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार, बीडीओ खुनियांव राकेश शुक्ल, सीएचसी अधीक्षक डा. संदीप द्विवेदी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.