राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश,राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। सी.एम. डेस्क बोर्ड/राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 फरवरी 2024 सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों का लक्ष्य पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण करायें। वरासत के प्रकरण लम्बित न रहें।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विभिन्न विभागों की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागों की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आबकारी विभागा को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी। और शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस तथा जनसुनवाई में आने वाले प्रार्थना-पत्रों को आईजीआरएस पर अपलोड करें तथा शिकायतों का सही एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। हैसियत, जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्र के प्रकरण लम्बित न रहें उनका तत्काल निस्तारण करायें।

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक,

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आर0के0कुशवाहा, ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इन्दुबाला सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमसागर चैधरी, पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव, जे0ए0 रामकेवल, गंगाराम, पीताम्बर यादव, दिलीप कुमार, विवेक श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.