स्मार्ट फोन पढ़ाई के साथ रोजगार सूचना एकत्र करने में है सहायक- सांसद जगदम्बिका पाल, smart phone vitran,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चौधरी शिवकुमार पटेल महिला महाविद्यालय मुडिलिया पतिला में गुरूवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने 59 छात्रां को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन मिलते ही छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज स्मार्ट फोन बच्चों के लिए काफी सहायक बन गया है। बच्चे इसका पढ़ाई में अच्छा उपयोग कर रहे हैं।

सरकार बच्चों को स्मार्ट फोन देकर उनको शिक्षा के प्रति जागरूकर करने के साथ उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मार्ट फोन जहां एक ओर उनकी पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वहीं रोजगार की सूचनाओं को एकत्र करने में सहायक बनेगा।

कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव मिश्र ने किया। इस मौके पर प्रबंधक सागर चौधरी, सुधीर त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता राम कृपाल चौधरी, लवकुश चौधरी, राजू प्रधान, टाइगर पटेल सेक्टर संयोजक अब्दुल रहमान, संजय सिंह, राम निवास उपाध्याय पूर्व मंडल अध्यक्ष, रामबरन यादव, जय राम, मनोज यादव बूथ अध्यक्ष, कुलदीप मिश्र प्रधान, प्राचार्य सतीश कुमार, कुलदीप चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.