खुनियांव ब्लाक में ओ.डी.एफ. से ओ.डी.एफ. प्लस की ओर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, prshikshan khuniyonw,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत विकास खंड खुनियाँव में एजेंसी न्यू जेनेसिस दिल्ली की तरफ से ओ.डी.एफ. से ओ.डी.एफ. प्लस की ओर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक, आई ई सी मटेरियल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया गया।

लोगों को बताया गया की हमें खुले में शौच नहीं करना चाहिए। खुले में शौच करने से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और हमें अनेक बीमारियों का सामना करना पडता है। साथ ही हाथ धुलने का सही तरीका बताया गया।

खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के कार्यक्रम आम जनमानस के बीच में प्रस्तुत करने से उनके व्यवहार में परिवर्तन आएगा। इससे हमारा स्वच्छ भारत मिशन का सपना भी साकार होगा। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला के अतिरिक्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास कुमार चौधरी, सचिव सुजीत कुमार जायसवाल, एसबीएम खण्ड प्रेरक एवं न्यू जेनेसिस टीम से जिला समन्वयक तौकीर आजम, सहायक गोविंद सिंह, अनिल निषाद, आशुतोष गुप्ता, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.