सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि डॉ0 राम मनोहर लोहिया पी० जी० कालेज इटवा सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डॉ० अष्टभुजा पाण्डेय के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना की वंदना स्वयं सेविका सुन्दरी एवं सोनी ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत सलोनी पाण्डेय, प्रीति विश्वकर्मा, खुश्बू कसौधन ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया यह राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय शिविर 28 फरवरी 2024 से अनवरत सात दिन अर्थात 05.03.2024 दिन मंगलवार तक चलेगा। इस शिविर में 50 स्वयं सेवक और सेविकाएं रहेंगे जिनका चयन किया गया है।
उनसे प्रतिदिन राष्ट्रीय सेवा योजना समय सारणी के अनुसार कार्य की अपेक्षा की जायेगी और उन्हें देश के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ आस-पास साफ-सफाई, शिक्षा, छूआछूत, अशिक्षा जनजागरूकता के प्रति प्रेरित किया जायेगा।

कार्यक्रम में शिविर स्थल श्रीमती यशोदा देवी पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय इटवा सिद्धार्थनगर के प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकम से समाज में एक जागरूकता आती है। जो देश के प्रति एक सशक्त राष्ट्र निर्माण करती है।
कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व कार्यकम अधिकारी तथा महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता डॉ० प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में आर्यन त्रिपाठी, अपराजिता दूबे, राजा बाबू सफीना खान, आरती गुप्ता, ज्योति त्रिपाठी आदि स्वयं सेवक और सेविकाओं ने अपने अपने देखभक्ति भोजपुरी गीत, गजल, दहेज प्रथा गीत आदि प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता में डॉ० पवन कुमार पाण्डेय, डॉ० नूरूल हसन, एस०पी० मणि, नवनीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।