सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत विकास खंड खुनियावं में सिंचाई विभाग सिद्धार्थनगर ने पंपसेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिले के 58 किसानों में बृहस्पतिवार को अनुदानित पंपसेट वितरित किया गया। इसे पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इटवा ब्लाक के 58 तथा पूरे जिले में 697 पम्पसेट वितरित हुआ है।
- मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने लाभार्थियों को किया पंपसेट वितरित
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत सिंचाई विभाग सिद्धार्थनगर का पंपसेट वितरण कार्यक्रम
मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल, विशिष्ट अतिथि इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने लाभार्थियों में पंपसेट का प्रतीकात्मक वितरण किया। सांसद ने कहा कि सरकार का सपना आय दोगुना करने का सपना साकार हो रहा है। सरकार किसानों की पूर्ण हितैषी है। उनकी आय दोगुनी करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
सांसद जगदंबिका पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रही है। किसान अच्छी फसल पैदा करें। पानी के अभाव में कोई फसल सूखे न तथा उपज दुगनी हो।
इसी लिए आज गुरूवार को पूर्व निर्मित उद्यम नलकूपों पर सरकार द्वारा पंप सेट दिया जा रहा है। आज हमारी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी सरकार है। फसल की बुवाई करते समय किसान को किसी से कर्ज न लेना पड़े। जिसकी चिंता करते हुए हमारी सरकार किसान सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में पंपसेट पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस अवसर बबलू सिंह, विद्यामानी, राजेंद्र दूबे, ब्लॉक प्रमुख रीता दुबे, बलराम, विजय सिंह, अमन सिंह व अन्य किसानों के साथ-साथ स्थानीय जनता मौजूद रही।