डॉ० भास्कर शर्मा ने फीता काटकर किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन,पूर्वांचल विकास मंच ,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। इटवा स्थित सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास मंच के रोजगारोन्मुख सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया।

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने तथा उन्हें कौशल में दक्ष करने हेतु मंगलवार को भनवापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम नेबुआ में सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास मंच ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर शर्मा ने उपस्थित महिलाओं एवं संस्था के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विकास मंच के योजना युवा स्वरोजगार एवं महिला स्वास्थ्य मिशन के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है। वह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

इससे ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं सिलाई सीख कर स्वावलंबी बनेंगीं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नंदलाल सोनी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं तथा बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, व्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर रोजगार की तरफ अग्रसर करना है।

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, पूर्वांचल विकास मंच,

संस्था की इस महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया की मदद से ट्रेनिंग प्रदान कराई जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान करवाया जाएगा।

इसी क्रम में संस्था के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष सिंह ने बताया कि इस समय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लॉक डुमरियागंज, भनवापुर, इटवा में ऐसे दस केंद्र संचालित किए जाएंगे जिससे ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को हुनरमंद बनाने का लक्ष्य पूरा होगा।

इस अवसर पर महिला ट्रेनर रुबी श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, पवन यादव, राजमान चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.