सिद्धार्थनगर। डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज इटवा में 28 फरवरी से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन स्वयं सेवक और सेविकाओं ने समापन कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि रहे उपजिला अधिकारी इटवा राहुल सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
- युवा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें-उपजिला अधिकारी इटवा
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। पिंकी प्रजापति और मिंकी प्रजापति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। बाद में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ० राहुल सिंह इटवा का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने माला पहनाकर और शॉल भेंट करके किया।
इसी क्रम में तहसीलदार इटवा रवि कुमार यादव, एवं नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह का स्वागत माला पहनाकर और बैच लगाकर डॉ० पवन पाण्डेय और डॉ० नूरूल हसन ने किया।
स्वयं सेविका अपराजिता और शिवांगी पाण्डेय ने अतिथि स्वागत में अतिथि गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अष्टभुजा पाण्डेय की सहमति पर कार्यकम शुरू किया गया।
मुख्य अतिथि तहसील इटवा के उपजिलाधिकारी डॉ० राहुल सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाशक्ति से ही सब कुछ सम्भव है। यह देश युवाओं का है। उन्हें मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। जिससे एक सशक्त भारत का निर्माण हो। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा युवा को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए। जिससे युवा शक्ति के वोट पर ही नयी और अच्छी सरकार का गठन हो।
उपजिलाधिकारी के आवाहन पर स्वयं सेवक और सेविकाओं द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी। जिसकी अगुवाई स्वयं उपजिलाधिकारी द्वारा की गयी और चौराहे पर आम जन को ज्यादा से ज्यादा वोट करने हेतु प्रेरित भी किया गया। चौराहे पर लोगां को मतदान करने हेतु पम्पलेट भी बांटा गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेविका ज्योति ने अपना देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। स्वंय सेविका रेनू युदवंशी ने अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से लोगों को नारी शसक्तीकरण के बारे में संदेश दिया।
अपराजिता दूबे ने अपने भाषण में नारी शिक्षा और राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिन के अनुभव और संकल्प को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यकम का संचालन डॉ० आजम खान ने किया।
कार्यकम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर अनवरत सात दिनों तक चला जिसमें स्वयं सेवक और सेविकाओं ने देश सेवा के प्रति संकल्प लिया और समाज को शिक्षित करने, बढ़चढ़ कर मतदान के प्रति लोगां को जागरूक करने, बाल शिक्षा, दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति प्रयास करने, जाति पाति को दूर करने आदि से सम्बंधित तथ्यों पर गहनता से कार्य किये जाने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अष्टभुजा पाण्डेय द्वारा सभी स्वयं सेवक और सविकाओं को शिविर में मिली सीख को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने सात दिनों तक चले इस शिविर में आये हुए स्वयं सेवक और सेविकाओं तथा प्रवक्तागण, मीडिया प्रभारी एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सबकों धन्यवाद ज्ञापित किया।