सिद्धार्थनगर। डा. भास्कर शर्मा ने होमियोपैथिक मेडिसिन स्पेक्ट्रल एनालाइजिंग डिवाइस बनाया है।
जोकि होम्योपैथी का विश्व में ऐसा पहला यंत्र है जिससे त्रुटि रहित कम समय में रोगियों का इलाज होगा। इससे होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में वैश्विक स्तर पर चिकित्सा के नए अवसर बनेंगे।
डा. भास्कर शर्मा ने बनाया होमियोपैथिक मेडिसिन स्पेक्ट्रल एनालाइजिंग डिवाइस
डा. भास्कर शर्मा ने गुरूवार को इटवा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दिया है। उन्होंने होमियोपैथिक मेडिसिन स्पेक्ट्रल एनालाइजिंग डिवाइस की विशेषताओं को बताते हुए आगे कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति की परिष्कृत होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति है।
इस पद्धति को आगे बढ़ाते हुए कई दशकों तक होम्योपैथिक चिकित्सा पर शोध का कार्य करते हुए डा. भास्कर ने इस उपकरण को बनाया है।

डा शर्मा ने भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा अपने उपकरण का पेटेंट भी करा लिया है। इस उपकरण के आने से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को एक नया आयाम मिलेगा।
भारतवर्ष की अति पुरानी चिकित्सा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर भास्कर शर्मा ने एक सराहनीय कार्य दिया है जो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में नए युग का सूत्रपात करेगा।
आने वाले दिनों में यह उपकरण भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। जिससे निश्चय ही विश्व स्तर पर भारत के होम्योपैथिक वैज्ञानिकों की धाक बनेगी।

होमियोपैथिक मेडिसिन स्पेक्ट्रल एनालाइजिंग डिवाइस के निर्माण से होम्योपैथी जहां अति आधुनिक उपकरण से लैश होगा, वहीं इस पद्धति में चिकित्सा के नए अवसर के द्वार खुलेंगे।
यह डिवाइस आधुनिक तकनीकी युक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से त्रुटि रहित कम समय में रोगियों का संपूर्ण रोग निदान करते हुए परफेक्ट होम्योपैथी दवा पोटेंसी सहित चयन करने में रामबाण साबित होगा।
जिससे देश-विदेश में हजारों लाखों रोगियों का सुगम पूर्वक पोटेंसी सहित होम्योपैथी दवा का चुनाव कर होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जटिलताओं को काम करते हुए होम्योपैथी चिकित्सा जगत में एक नई क्रांति लाने का काम करेगी।
होमियोपैथिक मेडिसिन स्पेक्ट्रल एनालाइजिंग डिवाइस की विशेषताएं-
इस यंत्र की निम्नलिखित विशेषताएं हैं। जैसे रोग निदान, होम्योपैथी दवा का परफेक्ट चयन, पोटेंसी का चयन, समय की बचत, मानवीय भूल को कम करना, डेटाबेस ट्रीटमेंट, आसान संचालन, कम्युनिटी इको फ्रेंडली एवं अन्य विशेषताएं भी शामिल हैं।
इस डिवाइस के माध्यम से सभी प्रकार के साध्य तथा असाध्याय बीमारियों पर नियंत्रण और संक्रामक महामारी बीमारियों पर भी बड़ा नियंत्रण किया जा सकता है।