सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह में गुरूवार को पूर्ति निरीक्षक खुनियांव ने नियमानुसार राशन वितरण न करने की शिकायत का गांव में कार्ड धारकों से बयान लेकर जांच पड़ताल किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तेलियाडीह निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अबरार अली पुत्र रमजान अली ने कार्ड धारकों के कहने पर उपजिला अधिकारी इटवा राहुल सिंह को गत 21 मार्च 2024 को एक लिखित शिकायती पत्र दिया था।
शिकायती में कहा गया था कि हमारे गांव के उचितदर विक्रेता द्वारा नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे कार्डधारकों को भारी असुविधा हो रही है। जिसके क्रम में 28 मार्च 2024 को पूर्ति निरीक्षक खुनियांव राघवेन्द्र सिंह शाही तथा लिपिक अखिल सिंह तेलियाडीह गांव में पहुंच कर कार्डधारकों ने मिलकर उनका बयान दर्ज किया और अपने स्तर से जांच पड़ताल किया।
मौके पर 13 अन्त्योदय कार्डधारक तथा 22 पात्र गृहस्थी कार्डधारक ने अपना बयान दर्ज कराया।
अन्त्योदय कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि 30 किलोग्राम गल्ला तथा ढ़ाई किलोग्राम चीनी मिला है। हम लोगों द्वारा चीनी का मूल्य 60 रू. दिया गया है। जबकि नियमानुसार 35 किलोग्राम गल्ला, 03 किलोग्राम चीनी 54 रू. में मिलना चाहिए।
इसी प्रकार पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों ने बताया कि एक यूनिट पर 04 किलोग्राम गल्ला मिला है। जबकि नियमानुसार एक यूनिट पर 05 किलोग्राम गल्ला मिलना चाहिए।